Couple of ways to make money on Snapchat, Earn money online

आजकल सभी ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है आज हम बात करने वाले है की Snapchat से पैसे कैसे कमाएं , कुछ अच्छे तरीके जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है। यहाँ मैं केवल स्टेप्स ही नहीं बताऊंगा  बल्कि यह भी बताने वाला हूँ की ज्यादातर लोग पैसे क्यों नहीं कमा पाते हैं जबकि स्टेप्स उन्हें भी पता होता है।

  • Become a Snapchat Spotlight Creator
  • Get Rewarded for Stories
  • Promote Your Products or Services

 

यह एक टुटोरिअल ब्लॉग नहीं है यदि केवल स्टेप्स जानना है तो वो आपको कहीं से भी मिल जायेगा। सबसे पहले आपको अपने अंदर की उस खूबी को जानना है जिसके रिलेटेड वीडियो या कोई और कंटेंट Snapchat पर बना सकते हो और वह लोगो को पसंद भी आये। यह बिलकुल भी जरूरी नहीं की आपको जो कंटेंट पसंद आता है वह दूसरों को भी पसंद आये।

हमेशा इस बात का ध्यान रखें की आपके द्वारा बनाया जाने वाला कंटेंट लोगो को इतना पसंद आये की वो उसे देखने के लिए दोबारा आएं। यह एक दिन के काम करने से नहीं होगा बल्कि इसके लिए आपको लम्बे समय तक लगातार काम करते रहना होगा। कभी कभी ऐसा होता है की जब मेहनत का फल मिलने वाला होता है उसके ठीक पहले हम हारकर काम करना बंद आकर देते है।

Couple of ways to make money on Snapchat, Earn money online

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसे कामना चाहता है। पर उसके लिए जितना काम मेहनत और लगन चाहिए वो नहीं दे पाता जिसके कारण वह अच्छा परिणाम नहीं पता जितना उसे उम्मीद होती है। ऐसे लोगो में मैं नहीं चाहता की आप भी आएं  इसलिए मैं चाहता हूँ आपको हर वास्तविकता के वाकिब कराए।

Become a Snapchat Spotlight Creator

यदि आप शार्ट में जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए बुलेट पॉइंट को पढ़कर जा सकते हैं। लेकिन विस्तार से जानना ज्यादा फायदेमंद होगा। यदि Snapchat Spotlight Creator बनकर कंटेंट बनाते है तो वह एक अच्छा माध्यम हो सकता है। यह फीचर्स आपको शार्ट और अच्छे वीडियो बनााकर बहुत से पैसे कमाने में मदद कर सकता है। यहाँ से पैसे कमाने के लिए snapchat के जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

यह उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकता है जो वायरल सामग्री बना सकते हैं। यदि एक बेहतरीन शार्ट कंटेंट क्रिएटर की तरह आप अच्छा और वायरल होने वाला कंटेंट बनाते हैं और आपका बनाया हुआ शार्ट वीडियो वायरल भी होता है तो यह काफी अच्छा होगा। और दूसरों की अपेक्षा आप जल्दी पैसे कमा पाएंगे। 

Get Rewarded for Stories

यदि आपके पास एक ऐसे लोगो का बड़ा समूह है जो आपको फॉलो करते है और स्टोरीज को देखना पसंद करते है तो स्टोरीज के माध्यम से भी आप काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे। इसके लिए भी snapchat की अपनी पालिसी है जब आप उनके पालिसी और रेक्विरेमेंट को पूरा करेंगे तो स्टोरीज से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है की आपके पास 50,000 followers हो और पिछले महीने आपके स्टोरीज पर 25 million views पिछले महीने आये हों। यदि आप यह पूरा कर पाते हैं तो स्टोरीज बनाकर अच्छा पैसा बनाया जा सकता है।

Couple of ways to make money on Snapchat, Earn money online

Promote Your Products or Services

यदि आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को Snapchat के माध्यम से बेचते है। तो भी आप अच्छा पैसा बना सकते हैं। Snapchat पर बहुत से लोग पहले से ही मौजूद है और लगातार Snapchat यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है। यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है यहाँ पर आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा जिससे आपका सामान बिकेगा।

इस प्रकार जितना ज्यादा सामान बिकेगा उतना ज्यादा फायदा। Service भी इसी पप्रकार है यदि कोई ऐसी सर्विस है जो लोगो की जरूरत या शौक हो सकता है उसे भी देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


कुछ और भी तरीके हैं जिससे अच्छा पैसा बनाया जा सकता है जैसे की किसी वेबसाइट या कंपनी का Affiliate programs ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते है जिससे उस कंपनी को भी फ़ायदा होगा और कमीशन के रूप में जो प्रमोट करेगा उसे। Influencers के साथ मिलकर कुछ और भी नए तरीके आजमा सकते हैं.

यदि आप कुछ और स्किल रखते है जैसे की custom Sanpchat Filters बनाने का, तो Custom Snapchat filters बना सकते है और उसे बेच सकते हैं। यदि filters ज्यादा लोगो को पसंद आने लगेगा तो कुछ समय कुछ समय बाद उसे paid filters के रूप में बेच सकते है। इस प्रकार भी आप अच्छा पैसा बना सकते हैं।

यह बात ध्यान रखना बहुत जरूरी है की Snapchat पर जो भी Audience आपके पास है उसका भरोसा हमेसा बनाये रखें। ऎसे किसी भी गतिविधि से दूर रहें जिससे Audience का कोई भी नुकसान हो।

जिंदगी में पैसा कमाना ही सब कुछ नहीं होता। आप उस पैसे से मिलने वाले सुख का तभी भोग कर पाएंगे जब एक सही तरीके से बिना किसी को दुःख पहुंचाए आप पैसे कमाएंगे। जब एक बार पैसे आने शुरु हो जाये उसके बाद आप और भी नए नए तरीके आजमा सकते हैं.

सबसे अच्छा है यह है की ऐसा तरीका खोजे की जिससे लगातार लम्बे समय  तक पैसे आते रहें। Snapchat पर भी यह जरूरी है की एक Loyal audience बनायें। हमेशा अच्छी गुड़वत्ता वाला snaps प्रकाशित करें। उसके बाद तो आप Monetization के कई तरीके आजमा सकते हैं।


यह बात ध्यान रखें बड़ी सफलता एक दिन काम करने से नहीं मिलती उसके लिए लम्बे समय तक काम करना पड़ता है। धैर्य बनाये रखें और लगातार अपना काम करते रहें। देर से ही सही लेकिन सफलता जरूर मिलेगी।


Some additional ways to potentially make money on Snapchat:

Host a Snapchat Takeover: कुछ दूसरे ब्रांड और influencer से सम्पर्क करें। इस प्रकार आपके पास कुछ नए audience  आएंगे या कुछ नए sales या collaborations से आपको अच्छा फायदा होगा।

Target Local Users with Geofilters: Geofilters का उपयोग कुछ विशेष लोकेशन के लिए event बना सकते हैं। उस लोकेशन से सम्बंधित लोग filters और snaps का उपयोग करेंगे जिससे ब्रांड की जानकारी ज्यादा लोगो तक पहुँच पायेगी और इससे बिक्री भी बढ़ेगा।

Couple of ways to make money on Snapchat, Earn money online

Run Targeted Ads: यदि आपको तेजी से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना चाहते हैं तो उसके लिए Targeted ads चला सकते है। जिससे बहुत काम समय में आपके ब्रांड  awarness काफी तेजी से लोगो के बीच में हो जाएगी और इस प्रकार आप खुद को भी प्रमोट कर सकते है या अपने ब्रांड की Awarness बढ़ा कर ज्यादा sales generate कर पाएंगे।

Leverage User-Generated Content: अपने दर्शको और दूसरे लोगो के साथ साथ में काम करके अपने Product और service के बारे में उन्हें बताएं और उन्हें इसके बारे में कुछ शार्ट्स बनाने के लिए बोले इससे उनके साथ साथ आपका भी प्रमोशन होगा।

Become a Freelance Consultant: यदि आप Snapchat के बारे में ज्यादा जानकारी रखते है तो उस जानकी का उपयोग उन लोगो को सेवा देने में कर सकते हैं जो Snapchat पर ज्यादा follower और audience इक्क्ठा करना चाहते हैं। जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।


Also Read : Amazon Affliate से पैसा कैसे कमाएं ,जाने यहाँ विस्तार से

 

Leave a comment

आकर्षक डिज़ाइन के साथ POCO X6 Pro 5G पावर, जबरदस्त स्मार्टफोन काफी शानदार Royal एनफील्ड रोडस्टर धूम मचाने के लिए तैयार! Mahindra XUV700 एक्स-शोरूम कीमत ₹26.99 लाख है, पर इसे ₹13 लाख में दिखाया जा रहा है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक विवाद: सच्चाई क्या है? बल्ले का तूफान, गेंद का जादू, भारत का जलवा से हर देश वाकिब ?