Motorola g34
Motorola g34 एक 5G फोन में जून 9 जनवरी 2024 को लॉन्च हुआ इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो यह फोन 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज दो वेरिएंट के साथ आता है।
यदि आप बसे वेरिएंट के साथ जाते हैं तो भी उसमें 4GB रैम के साथ 4GB एक्सपेंडेबल रैम मिल जाता है यानी की 4GB का वर्चुअल रैम जिससे आपका कुल रैम 8GB तक हो जाता है।
यदि आप 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ जाते हैं तो आप इसमें मल्टी टास्किंग काफी आसानी से कर सकते हैं। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है इस फोन को चलाने के लिए 5000 mah की बैटरी दी गई है। जिसे आप एक दिन का बैटरी बैकअप आसानी से पा सकते हैं।
Highlights
- 8 GB RAM | 128 GB ROM
- 16.51 cm (6.5 inch) HD+ Display
- 50MP + 2MP | 16MP Front Camera
- 5000 mAh Battery
- Snapdragon 695 5G Processor
- Vegan Leather Design
इस फोन में एक प्रोसेसर की बात की जाए तो उसमें स्नैपड्रेगन का 695 प्रोसेसर आता है। इस फोन की प्राइस करीब 11999 होने वाली है। यह किसकी बेस्ट वेरिएंट की बात की जाए तो उसकी प्राइस करीब 10999 रुपए होने वाली है। आप बैंक ऑफर लगाकर इसे और भी कम प्राइस पर खरीद सकते हैं।
Motorola g34 price in India
मोटरोला के इस फोन की यदि इंडिया में प्राइस की बात की जाए तो यहां 4जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ आपको 10999 रुपए में मिल जाएगा जबकि 8GB राम 128GB स्टोरेज के साथ ही आप फोन आपको ₹₹12000 का मिल जाएगा। हालांकि इसका प्राइस 11999 दिखता है यानी की 12000 से कम फिर भी हम इसे 12000 मानकर ही चलेंगे क्योंकि ₹1 शायद 12000 के पीछे बहुत छोटा मालूम पड़ता है।
इस फोन को चार्ज करने के लिए 20 वाट का चार्ज दिया गया है।
Motorola g34 release date
Motorola g34 specifications
इस फोन की यदि स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो यह फोन दो वेरिएंट 4 जीबी रैम और 8GB रैम के साथ आता है। यदि स्टोरेज की बात की जाए तो यह फोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है। या फोन तीन रंगों में आता है आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक, ओसियन ग्रीन।
आप अपनी पसंद के हिसाब से रंग को चुन सकते हैं स्टोरेज के मामले में यह 4GB रैम 128 जीबी स्टोरेज 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तथा फोन को चलाने के लिए इसमें 695 स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर दिया गया है। साथी में इस फोन को चलाने के लिए 5000 mah की बैटरी दी गई है जो आपको एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा।
MOTOROLA G34 5G (Ocean Green, 128 GB) (4 GB RAM)#JustHere
यदि आप इस फोन को 4GB राम 128GB स्टोरेज के साथ खरीदने हैं तो आपको इसका प्राइस 10999 पड़ने वाला है। उसके साथ आपको चार्जर यूएसबी केबल और सिम टूल किट भी मिलेगा इस फोन में आप दो सिम कार्ड उसे कर सकते हैं। कार्ड के लिए इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है यह फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।
MOTOROLA G34 5G (Ocean Green, 128 GB) (8 GB RAM)#JustHere
यदि 8GB राम 128 जीबी स्टोरेज की बात की जाए तो यह फोन आपको 11999 का मिलने वाला है। इस फोन के लिए डिस्प्ले फीचर्स की बात की जाए तो या फोन एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है जो की एक आईपीएस एलसीडी डिस्पले है। इस फोन की पिक ब्राइटनेस 500 मिनिट्स दी गई है जो की 120 हार्टेज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Rapid 120Hz refresh rate
आपको स्मूथ गेम प्ले के लिए इसमें 120 हार्ट टच का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो की एक अच्छा रेफरेंस रेट माना जाता है। इस फोन को ब्लाउज करते समय हाय रिफ्रेश रेट होने की वजह से अच्छा फील होगा और स्मूदनेस भी अच्छी रहेगी।
Enjoy smooth gameplay and seamless scrolling with a lightning-fast 120Hz refresh rate.
Immersive 6.5″ display
Immerse yourself in content without distractions, thanks to an immersive 6.5″ notch-less display that fits comfortably in your hand.
इस फोन में दिया गया डिस्प्ले काफी अच्छी क्वालिटी का है। इस फोन में जो डिस्प्ले दिया गया है वह एक आईपीएस एलसीडी डिस्पले है।
Stereo speakers with Dolby Atmos®
यह एक अच्छी बात है कि इस फोन में डॉल्बी एटमॉस और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट मिल जाता है जिससे आपकी मनोरंजन का अनुभव काफी अच्छा होने वाला है। ड्यूल स्टूडियो स्पीकर होने की वजह से आपकी म्यूजिक सुनने का अनुभव काफी अच्छा होने वाला है।
Studio-quality sound
Stream pro-level Hi-Res audio with a wide dynamic range
इस फोन के स्टीरियो स्पीकर की क्वालिटी काफी अच्छी दी गई है।
50MP Quad Pixel camera system
इस फोन में 50 मिल गया पिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिससे आप अच्छी फोटो और वीडियो ले सकते हैं।
RAM Boost
इसी के साथ यदि आप 8GB वाला वेरिएंट लेते हैं तो आप उसके रैम को 8GB एक्स्ट्रा एक्सपेंड कर पाएंगे जिससे आपका कुल रैम 16GB हो जाएगा।
यदि आपका बजट 10 से 12000 रुपए के आसपास है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं।