मेरे दोस्त ने पूंछा एक लाख रूपए हर महीने एक साल के अंदर कैसे कामना शुरू करें

मेरे दोस्त ने पूंछा एक लाख रूपए हर महीने एक साल के अंदर कैसे कामना शुरू करें यह एक महत्वपूर्ण विषय है। आप इस लक्ष्य को कैसे पूरा करें इसके बारे में तोह हम बताएँगे साथ ही यह भी बताएँगे की कोई भी लक्ष्य बनाकर ज्यादातर लोग पूरा क्योँ नहीं कर पाते ?

मेरे दोस्त ने पूंछा एक लाख रूपए हर महीने एक साल के अंदर कैसे कामना शुरू करें 

एक लाख रुपये महीना कमाने के लिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचना चाहिए जो पहले से एक लाख रुपये महीना कमा रहा है। वह आपको कुछ अपने विचार और अनुभव के बारे में यदि कोई जानकारी साझा करता है तो वह जानकारी आपकी मदद कर सकती सकती है। जैसे की यदि कोई व्यापारी है और आप उसे जानते हो आज के समय में वह अच्छा पैसे कमा रहा है जब आप उससे इस बारे में पूछोगे तो हो सकता है यदि वह  जनता हो तो वो आपके साथ अपनी सफलता की यात्रा के बारे में बात करने के लिए राजी हो जाए।

मैंने एक व्यापारी से बात की थी और उसके  लोगो से बहुत सुना भी है, वो हमारे बहुत अच्छे परिचित भी है। उन्होंने बताया जब वे अपने बिज़नेस की सुरुवात किये थे तब उनके पास बहुत थे। उन्होंने मुझसे कहा _ बेटा जब मैंने पैसे की तंगी को लेकर अपने परिवार की बिगड़ती दशा को देखा तो मैने अपने मन में विचार किया आज  भी बीत रहा है कल मैं खुद लिखूंगा। कल मुझे कैसे जीना है, ये ऊपर वाला  नहीं मै तय करूँगा। तब मई बहुत छोटा था।

मेरे दोस्त ने पूंछा एक लाख रूपए हर महीने एक साल के अंदर कैसे कामना शुरू करें

मैंने उस समय तो अपने मन  विचार तो बना लिया  था लेकिन यह सपना पूरा कैसे पूरा हॉग अयाह मुझे भी पता नहीं था। आज जब मैं अपना वो दिन याद करता हूं, जब मेरा परिवार पैसे की कमी के कारण बिखर रहा था। बहुत दुख होता है। यही बात यदि मैं उस समय यदि सोचता की मुझे एक लाख हर महीने कमाने है तो सायद मैं यहाँ तक न पहुँच पता ,यह भी हो सकता है की एक लाख महीना कमाने की जगह आज कहीं बाकि लोगो की तरह जो मेरे बचपन में मेरे जितने ही गरीब थे और आज बही वो वैसे हैं। मैं भी वैसा होता, मैंने ये कभी मन में नहीं आने दिया की मुझे बस एक फिक्स सैलॅरी चाहिए। वरना सायद हार मानकर जल्दी छोड़ देता। शुरुआत में मुझे ऐसा  लग रहा था ,जिसे अमीर होना होता है वह बचपन से ही अमीर घर में पैदा होता है।

आज जब इतना साल बीत चुका है तो मुझे लगने लगा है की मैं उस समय गलत सोचता था। मेरे बचपन में कुछ ऐसे परिवार थे जो जाने माने अमीर माने जाते थे। आज उनकी स्थिति काफी ख़राब है। कुछ ऐसे भी हैं जो पहले जैसे थे आज भी लगभग वैसे ही है। कुछ जो मेरी तरह मेहनती थे और जिनका यह मानना था की देर से ही सही पर हम अमीर जरूर बनेंगे।

देखा जाए तो जैसा हम सोचते है वैसा ही हम धीरे धीरे बनने लगते हैं. यदि तुम्हे एक लाख महीने कामना है तो सबसे पहले कुछ ऐसे तरीके जानना होगा जो आपको इस निश्चित समय में तुम्हारा तय किया हुआ पैसा कमाने में तुम्हारी मदद कर सकें। यह बात ध्यान रखना जितना ज्यादा आसान और शार्ट तरीका खोजोगे वह उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। यह बात सोचो यदि कोई  तरीका होता तो सब आसानी से एक लाख महीना कमाना शुरू कर देते। जबकि आज के समय में देखो तोह कुछ गिने चुने  ही होंगे जो एक लाख महीना कमा रहे होंगे। ऐसा क्यों ?

मेरे दोस्त ने पूंछा एक लाख रूपए हर महीने एक साल के अंदर कैसे कामना शुरू करें

यदि कोई आज एक लाख रुपये महीना कमा रहा है तो  तक पहुँचाने के लिए बहुत लम्बा संघर्ष किया होगा। मैंने सुना है आजकल इंटरनेट के माध्यम से बहुत से लोग बहुत जल्दी एक लाख से भी ज्यादा कमा रहे हैं।

अब मेरे दिमाग में आ रहा था मैं अंकल जी से क्या बोलू। मैं उनसे तरीके के बारे में जानने आया था और वो मुझे निराश करके मुझसे ही सवाल पूँछ रहे हैं। वैसे आपको एक बात बताना चाहूंगा इंटरनेट पर भी सफलता रातों रात नहीं मिलती। उसके लिए एक लम्बा संघर्ष लगता है। यदि  15 से 25 साल के लोगो से बात करोगे तो आपको पता चलेगा सायद ही कोई ऐसा हो जिसने internet से पैसा कमाने  न सोचा हो। या उसने कभी इंटरनेट के उपयोग से पैसे कमाने के लिए प्रयास न किया हो।

ज्यादातर लोग ऐसे ही  इंटरनेट से  चाहते हैं लेकिन वे आज तक एक भी पैसा नहीं कमा पाए होंगे। कुछ ऐसे होंगे जो 200-400  कमा भी लिए हो तो भी क्या इतने कम कमाकर भी कहां गुजरा चलने वाला है। हम आपको  बताकर निराश बिलकुल भी नहीं करना चाहते लेकिन सच्चाई जाननी बाहत जरूरी है नहीं तो शॉर्टकट के चक्कर में जो पैसे आपके पास है वो भी चले जायेंगे।

जिंदगी में हमेशा सोच समझ फैसले लीजिए मैं ये बिलकुल भी नहीं बोलने वाला जिससे आपके मन में आये की आप यह नहीं कर सकते सकते। कोई भी चीज हर किसी के लिए नहीं होती एक ही परीक्षा बहुत से लोग देते है पर उनमे पास वही होता है जो काबिल होता है।

यदि आपको लगता है की आप अपनी तय राशि तक एक साल के अंदर पहुँचाना चाहते है तो मैं भी आपकी कुछ मदद करना चाहता हूँ। मुझे भी खुशी होगी की आप अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। आगे हम कुछ तरीकेके बारे में बात करेंगे जो आपको सफल बनाने में मदद करेंगे।

एक महीने में ₹1 लाख कमाना एक बड़ा लक्ष्य है, और इसे एक साल के अंदर हासिल करना और भी चुनौतीपूर्ण है।

यह आपके कौशल, अनुभव, और आपके द्वारा चुने गए अवसरों पर निर्भर करता है।

मेरे दोस्त ने पूंछा एक लाख रूपए हर महीने एक साल के अंदर कैसे कामना शुरू करें

यहां कुछ रणनीतियाँ दी गई हैं जो आपको शुरुआत करने में मदद कर सकती हैं:

1. अपनी कमाई बढ़ाने के तरीके खोजें:

  • यदि आप कोई नौकरी का रहे है तो उससे बड़े पद पर जाने का प्रयास करें, अपने वेतन को बढ़ने के बारे में भी बात करें। बहुत ज्यादा जिम्मेदारियाँ लेकर आगे बढ़ना बहुत मुश्किल होता है। नए कौसल के बारे में जानकारी प्राप्त करें। दूसरी नौकरी कर सकते हैं। आपके पास यदि कुछ अतिरिक्त समय बचता है तो फ्रीलांस का काम कर सकते हैं।
  • अपनी रूचि और कौसल को देखते हुए व्यवसाय शुरू  कर सकते हैं। यदि आपको इंटरनेट के बारे में अच्छी जानकारी है तो ऑनलाइन व्यवसाय कर सकते हैं। यदि जानकारी नही है तो नजदीकी बाजार में दुकान खोल सकते हैं। ड्रॉप-शिपिंग, ऑनलाइन सॉफ्टवेयर या बुक्स बेच सकते हैं।
  • यदि पैसे है तो उसे शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड या रियल एस्टेट में निवेश करें। यह बात आपको ध्यान चाहिए की निवेश में जोखिम शामिल है। इसलिए सोच विचार कर फैसला ले और जरूरत पड़ने पर अपने परिवार और एक्सपर्ट की मदद ले।

मेरे दोस्त ने पूंछा एक लाख रूपए हर महीने एक साल के अंदर कैसे कामना शुरू करें

2. अपना खर्च कम करें

  • एक बजट बनायें और उसपर ठीके रहें, फालतू के खर्चे से बचें।
  • जो ज्यादा जरूरी न हो उस सामान को न खरीदें।
  • अपने शौक पर कम खर्चा करें

आप जो भी योजना बनाये उस पर लम्बे समय तक कार्य करते रहें। यह भी ध्यान रखें कि ₹1 लाख कमाने का कोई गारंटीशुदा तरीका नहीं है। 

पर हमें कोसिस करते रहना चाहिए।

Leave a comment

आकर्षक डिज़ाइन के साथ POCO X6 Pro 5G पावर, जबरदस्त स्मार्टफोन काफी शानदार Royal एनफील्ड रोडस्टर धूम मचाने के लिए तैयार! Mahindra XUV700 एक्स-शोरूम कीमत ₹26.99 लाख है, पर इसे ₹13 लाख में दिखाया जा रहा है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक विवाद: सच्चाई क्या है? बल्ले का तूफान, गेंद का जादू, भारत का जलवा से हर देश वाकिब ?