Poco x6 5g
Poco x6 5g, पोको कंपनी लगातार नए-नए फोन लाती रहती है इतनी जल्दी पोको x6 सीरीज लॉन्च किया है आज हम पोको x6 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे। पोको x6 5G फोन है, यह स्नैपड्रेगन के 7s जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 64 मेगापिक्सल की ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। फोन 120 हेरिटेज के हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Poco x6 5g फ़ोन की जाने कुछ खास बातें-
Poco x6 5g Processor
Poco x6 5g पोको का यह फोन स्नैपड्रेगन की पावरफुल 7s जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। जो की एक लेटेस्ट प्रोसेसर है। यह फोन आपको अच्छी गेमिंग करवा सकता है क्योंकि इस फोन का अंतूतू स्कोर करीब 6 लाख 40 हजार 170 है। ऐसा कंपनी का दावा है। यह प्रोसेसर क्वालिटी स्नैपड्रेगन का सेवन सीरीज का प्रोसेसर है। यह 4 nm चिपसेट पर कार्य करता है इसका सीपीयू और सीपीयू परफॉर्मेंस भी पिछले प्रोसेसर के मुकाबले बढ़ा दिया गया है। इस प्रोसेसर का सीपीयू परफॉर्मेंस 31% और सीपीयू परफॉर्मेंस 57 परसेंट बढ़ा दिया गया है।
Poco x6 5g Display
यह फोन 120 वोल्टेज के हायर रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले काफी अच्छा है जो आपको वीडियो देखने में काफी पसंद आने वाला है। आजकल लगभग सभी फोन में जितने भी 15000 से ऊपर के हैं ज्यादातर फोंस 120 हाईटेक रिफ्रेश रेट देते हैं।
आज के टाइम में कुछ फोन 144 हार्ट टच रिफ्रेश रेट या उससे ज्यादा का भी रिफ्रेश रेट देने लगे हैं। आपका फोन का रिफ्रेश रेट जितना अधिक होगा आपका फोन उतना ही स्मूथ लगेगा।
साथिया फोन गोरिल्ला ग्लास विकास की सपोर्ट के साथ आता है जिससे आपका फोन अच्छी प्रोटेक्शन के साथ लंबी टाइम तक चलता रहेगा। गोरिल्ला ग्लास विकास गोरिल्ला ग्लास 3 और 5 की तुलना में ज्यादा मजबूत माना जाता है। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास होने की वजह से या फोन बिना टूटे लंबे टाइम तक कार्य करता रहेगा। स्टार मजबूत प्रोटेक्शन होने की वजह से आपका फोन नॉर्मल हाथ से छूटने पर फूटने का डर भी काम हो जाता है।
Poco x6 5g Camera
इस फोन में 64 मेगापिक्सल का है तीन कैमरा दिया गया है यदि हम इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप इससे अच्छी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फोन के बैक साइड में तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं मीन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है।
इस कार्य इसमें कुल तीन कैमरा पीछे की साइड में दिए गए हैं पहले 64 + 8 + 2 कैमरा सेंसर जो संयुक्त रूप से एक बेहतरीन वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर सकते हैं। इस फोन का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है जिससे आपकी फोटोस और वीडियो की क्वालिटी काफी ज्यादा क्लियर और अच्छी दिखाई देती है।
Poco x6 5g Battery
इस फोन के बैटरी की बात की जाति या फोन 5100 mah की बैटरी के साथ आता है साथ ही इस फोन को चार्ज करने के लिए 67 वाट का टर्बो चार्जर दिया गया है जो कि इस फोन को करीब 35, 40 मिनट में चार्ज कर सकता है।
कंपनी का दावा है कि इस फोन का स्टैंड बाय टाइम 14 दिन से ज्यादा है। आप इस फोन से 41 घंटा से ज्यादा फोन पर बात कर सकते हैं और वीडियो 20 घंटा से ज्यादा स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
Poco x6 5g Highlights
Poco x6 5g फोन की हाइलाइट्स फीचर की बात की जाए तो यह फोन अब तक के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है जो की स्नैपड्रेगन का 7s जेन 2 है।
- Powerful Snapdragon® 7s Gen 2
- CrystalRes 120Hz FIow AMOLED
- 64MP triple camera with OIS
- 67W turbo charging
- 5100mAh (typ) battery
Poco x6 5g यह फोन गोरिल्ला ग्लास विकास की सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही मैं आपको 120 हेरिटेज के हाई रिफ्रेश रेट के साथ मा डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल जाता है। इस फोन में 5100 mah की बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 67 वाट का टर्बो चार्जर दिया गया है जो की कंपनी का दावा है इस फोन को 44 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।
यदि आप यहां फोन खरीदना चाहते हैं तो आप करीब 20000 की प्राइस में इस फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि इसका प्राइस घटता बढ़ता रहता है तो ऑफर के दौरान आपको यह छूट पर उचित प्राइस पर मिल सकता है। इस फोन का वेट करीब 181 ग्राम है। यह फोन आपको तीन रंगों में ब्लैक व्हाइट और ब्लू में मिल जाएगा।
Realme 12 Pro 5G Series : आने वाला है यह फ़ोन जाने ख़ासियत
Buy Product On Amazon ..