POCO X6 5G
हाल ही में पोको ब्रांड की तरफ से आने वाला POCO X6 5G, यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको 8GB रैम 256gb स्टोरेज और 12 जीबी रैम 512gb स्टोरेज दो वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। यह 20,000 की सेगमेंट का एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. इस फोन में आपको 6.67 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।
साथ ही में इस फोन में 5,100 mah की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही में अच्छी सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. जिससे आप बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं। यदि आप इस फोन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप नीचे दए गए इस ब्लॉग को पूरा सकते हैं.
जाने 20,000 की रेंज में कौन है सबसे दमदार स्मार्टफोन:-
POCO X6 5G Battery
यह फोन 5000 mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है। जो आपको एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगा। साथ ही में यह फोन 67 वाट चार्जर के साथ आता है। जिससे आप इस फोन को करीब 40 से 45 मिनट में चार्ज कर पाएंगे।
POCO X6 5G Camera
इस फोन में एक अच्छा कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आपको मेंन कैमरा 64 मेगापिक्सलका मिल जाएगा। साथ ही में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा देखने को मिल जाता है। यदि आप सेल्फी के शौकीन है, तो आपको इस फोन में अच्छी सेल्फ़ी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे आप बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं।
- 64MP + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera
Also Read-
POCO X6 5G Display
फोन की यदि डिस्प्ले की बात की जाए तो यह फोन 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में आपको एक अच्छी डिस्प्ले दी गई है जो कि आपकी वीडियो देखने की एक्सपीरियंस और कलर एक्सपीरियंस को काफी अच्छा-खासा बनता है। यदि आप एक बेहतरीन डिस्प्ले की तलाश में है, तो भी आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं। इस फोन का डिस्प्ले 68.7 बिलियन कलर को सपोर्ट करता है। इस फोन में आपको 1.5k, 120 हर्ट्ज़ वाला एम्युलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह डिस्प्ले आपको काफी स्मूथ एक्सपीरयंस देगा।
Display Size |
|
Resolution |
|
GPU |
|
Display Type |
|
Other Display Features |
|
POCO X6 5G Performance
इस फोन की यदि परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको एक बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए स्नैपड्रेगन का 7s gen2 प्रोसेसर प्रयोग दिया गया है। यह एक लेटेस्ट प्रोसेसर है, जिसके कारण आपका यूजर एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो जाता है।
POCO X6 5G all Specification
इस फोन के सारे स्पेसिफ़िकेशन कि यदि बात की जाए, तो इस फोन में आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है। फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट दिया गया है. जिससे आपकी फोन की ड्युरेबिलिटी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस फोन में वेट टच डिस्प्ले दिया गया है, यानी यदि आप इस फोन के डिस्प्ले को गीले हाथों से भी टच करते हैं, तो भी आपका टच रिस्पांस काफी अच्छा रहेगा। साथ ही में यदि आप 20,000 की रेंज में एक गेमिंग स्माटफोन की तलाश में है, तब भी आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं।
In The Box |
|
Model Number |
|
Model Name |
|
Color |
|
Browse Type |
|
SIM Type |
|
Hybrid Sim Slot |
|
Touchscreen |
|
OTG Compatible |
|
Quick Charging |
|
SAR Value |
|
Buy Now..
POCO X6 5G Highlights
- 8 GB RAM | 256 GB ROM
- 16.94 cm (6.67 inch) Display
- 64MP + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera
- 5100 mAh Battery
- 7s Gen 2 Mobile Platform 5G Processor